Breaking Reports

हत्या के 5 वांछित आरोपी 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार


आजमगढ़ : देवगाँव थाना क्षेत्र के अहिरौली खिजिरपुर निवासी रामलाल उर्फ बबलू पुत्र रमाशंकर ने 11 सितम्बर को स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान विवेक राजभर पुत्र गुलाब राजभर उम्र 19 वर्ष, अरविन्द राजभर पुत्र कल्पनाथ राजभर उम्र 50 वर्ष, अभिलाष राजभर पुत्र स्व0 रामधारी राजभर उम्र 40 वर्ष निवासीगण अहिरौली खिजिरपुर थाना देवगांव, रवि राजभर पुत्र फूलचन्द राजभर उम्र 20 वर्ष निवासी मुरादपुर थाना तरवाँ व सुष्मिता पुत्री अभिलाष निवासी अहिरौली खिजिरपुर थाना देवगाँव ने योजना बनाकर सुष्मिता के सहारे चुकिं मृतक सागर सुष्मिता से प्यार करता था, जो घर वालों को नागवार गुजरा तथा गांव घर से बेज्जती महसूस हो रही थी। इस कारण उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा सुष्मिता के सहारे योजना बद्ध तरीके से विवेक के द्वारा मृतक को सिवान में बुलाकर व शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को मोटरसाईकिल पर रख कर गांगी नदी ग्राम परसोना थाना मेहनाजपुर में शव को छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया। एक दिन बाद शव नदी में बरामद हुआ जो मृतक सागर की थी। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अमित उर्फ गोलू समेत 06 नफर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है।


     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये, जिसके क्रम में पुलिस द्वारा कई टीमे बनाकर लगातार दबिश दी जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उपरोक्त मुकदमा के अभियुक्तगण बुढ़ऊबाबा पेट्रोलपंप पर किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया है।

No comments