कुत्ते को टहलाने निकले युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, 4 गिरफ्तार
आजमगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला गुरुटोला निवासी राय अनूप कुमार श्रीवास्तव ने विगत बुधवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि 09 सितम्बर की रात्रि 09.15 बजे घर के पास ही मेरा लड़का कुत्ते को टहला रहा था उसी समय दो मोटर साइकिल पर सवार चार लड़को द्वारा मेरे लड़के को अनायास ही जान मारने के नियत से फायर कर दिये। गोली मेरे लड़के के कान के पास से निकल गयी। हमलावर मौके से भाग गये। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियो की तलाश में जुट गयी।
आज बृहस्पतिवार को कोतवाली थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी अमित उपाध्याय उर्फ बाबा पुत्र डा0 जगदीश उपाध्याय निवासी हरैया थाना कोतवाली, अवनीश यादव पुत्र जीयूत बन्धन यादव निवासी रैदोपुर नियर एलवल, क्षितिश उर्फ छोटू पुत्र प्रदीप कपूर निवासी सदावर्ती पुरानी सब्जी मंडी, अनिमेश सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी रैदोपुर नई बस्ती थाना कोतवाली को समय 11.30 बजे अठवरिया मैदान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उक्त अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल तथा अमित उपाध्याय के पास एक पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया है।

No comments