सीएम योगी ने आजमगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से एनआईसी आजमगढ़ में मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित गतिशीलता लाकर विकास एवं निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापरका ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा मण्डल आजमगढ़ की 50 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर माह का 5 प्रतिशत लक्ष्य रखा गया है, उसे पूर्ण करायें और भौतिक निरीक्षण करें। गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे में 30 सितम्बर तक जिन किसानों का बैनामा हो जा रहा है, उन किसानों को पैसा का भुगतान करा दें। जनपद में खाद्य की उपलब्धता पर्याप्त हो। कोविड-19 के अन्तर्गत जनपद में 19 प्रतिशत एक्टिव केस हैं, सीएफआर 1.60 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में 10 करोड़ से ऊपर एवं 50 करोड़ तक की परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। बताया कि लालगंज तरवां अन्य जिला मार्ग, विकास खण्ड पवई को दो लेन जोड़ने हेतु चैड़ीकरण, विकास खण्ड मिर्जापुर को दो लेन जोड़ने का कार्य, राजकीय पालीटेक्निक फूलपुर पवई का निर्माण, हरिऔध कला केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उक्त संचालित परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूर्ण करायें। मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह में अपेक्षित वृद्धि हेतु कर व करेत्तर राजस्व प्राप्ति की साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। सामुदायिक शौचालय निर्माण में गति प्रदान करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यक्तिगत तथा सामुदायिक शौचालयों का भौतिक सत्यापन किया जाये।

No comments