Breaking Reports

नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी कि मैं और मेरे पति ईट भट्टा पर काम करते हैं। मेरी लड़की उम्र 13 वर्ष घर पर अकेली रहती है। मेरे घर पर मेरे दामाद का बड़ा भाई राजू चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान ग्राम (अतलस का पोखरा) अजमतपुर कोडर थाना कोतवाली मेरे घर पर आता जाता था और मेरी लड़की को बहला फुसला कर अकेला पाकर गलत काम करता था। तहरीर के आधार स्थानीय थाने पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।


  आज शनिवार को जहानागंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी राजू चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान परदेशी मोड़ के पास खड़ा है। पुलिस ने राजू चौहान को मुखबिर की सूचना पर करीब 06.05 बजे सुबह में परदेशी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।

No comments