एक वर्ष बाद नाबालिग अपहृता के साथ वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र निवासी वेला देवी पत्नी स्व0 लालचन्द की 17 वर्षीय पुत्री को गाँव के ही प्रदीप पुत्र देवकी 18 अगस्त 2019 की सुबह करीब चार बजे भोर में बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
आज शुक्रवार को गम्भीरपुक थाने की पुलिस कोविड-19 महामारी के सन्दर्भ में क्षेत्र में घूमंघूम कर बिना मास्क के व्यक्तियो / वाहन सवार के विरूद्ध कार्यवाही कर रहे थे। तभी बेला अपहृता का भाई सोहन पुत्र स्व0 लालचन्द्र नें आकर बताया कि मेरी बहन गुड्डी जो विगत वर्ष पहले मेरे ही गाँव के लड़के प्रदीप पुत्र देवकी के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया था। वह अपने मौसा मोतीलाल पुत्र स्व0 बदरी से मिलने के लिए गम्भीरपुर में आया था जो अपने मौसा से मिलकर कही जाने की फिराक में सैनिक ढाबा के पास फरिहा रोड़ पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम अपहृता के भाई सोहन को साथ लेकर क्षेत्र से रवाना होकर सैनिक ढाबा के पास पहुँची तो अपहृता का भाई सोहन पीड़िता गुड्डी व प्रदीप जो फरिहा रोड पर खड़े थे। दौड़कर उनके पास चिल्लाते हुए कहने लगा यही मेरी बहन है। यही प्रदीप है जो वर्ष 2019 में मेरी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस ने प्रदीप पुत्र देवकी निवासी लुहसा मुबारकपुर थाना गम्भीरपुर को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए हिरासत में लिया है।
आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने ही गांव की लड़की गुड्डी पुत्री स्व0 लालचन्द से विगत वर्षों से प्रेम करता था तथा शादी करने के लियें मैं उसकी रजामन्दी से उसको भगा ले गया था। हम दोनों पति पत्नी के रुप में बहराईच में रह रहे थे। कि हमारे मौसा की तबियत खराब होने पर चोरी चोरी उनको देखने के लिये आये थे, कि किसी ने हम लोगों के आने की सूचना दे दी। प्रदीप ने बताया कि हमसे व गुड्डी के संसर्ग से एक बच्चा पैदा हुआ है।

No comments