घर में मौजूद अकेली लड़की को चाकू दिखाकर दी धमकी, तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बड़सरा आयमा निवासी सावित्री देवी पत्नी विद्याकान्त ने 10 सितम्बर को स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि गांव के ही अब्दुल कलाम, अब्दुल रहमान पुत्रगण इरशाद, इरशाद पुत्र सौदागर द्वारा मेरी लड़की मधुबाला को चाकू लेकर दरवाजे पर आकर गाली देते हुए दरवाजा पीटने लगे, तथा लड़की का हाथ पकड़कर चकमा देकर भागने का प्रयास करना, जिससे आस-पास के लोग दहशत में है। उन लोगों ने कहा कि लड़की भगाएगें, खिलाफत करने पर जाली मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी। जिसके सम्बंध में स्थानीय थाने पर एससी/एसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
शनिवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस ने उक्त मुकदमे में नामजद आरोपी अब्दुल कलाम, अब्दुल रहमान पुत्रगण इरशाद, इरशाद पुत्र सौदागर निवासी बड़सरा आईमा थाना कप्तानगंज को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

No comments