हुक्का बार पर पुलिस का छापा, दो रेस्टोरेन्ट से 6 गिरफ्तार
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के.के.गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियों की घड़-पकड़ करने के लिए लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलरिया की चुंगी स्थित कोको पिज्जा रेस्टोरेंट व आवास विकास चौराहे के पास डी0सी0 लाज एण्ड रेस्टोरेन्ट मालिकों द्वारा रेस्टोरेंट के अन्दर कोविड-19 का उलंघन करते हुए अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है।
सोमवार को उक्त सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने दो पुलिस टीमों का गठन किया। प्रथम टीम के चौकी प्रभारी पहाड़पुर उ0नि0 विनय कुमार दुबे द्वारा बिलरिया की चुंगी स्थित कोको पिज्जा रेस्टोरेंट तथा द्वितीय टीम के चौकी प्रभारी ब्रह्मस्थान उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा द्वारा आवास विकास चौराहे के पास डी0सी0 लाज एण्ड रेस्टोरेन्ट पर जाकर छापा मारा। उपरोक्त दोनों रेस्टोरेन्टो के अन्दर काफी लोग बिना मास्क के मौजूद है तथा हुक्का में तम्बाकू फ्लेवर्ड रखकर पी रहे है। वर्तमान में कोरोना महामारी व्याप्त है सभी लोगों द्वारा कोविड-19 का उलंघन किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर माहामारी अधिनियम व सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने उक्त रेस्टोरेन्ट से यासिर ओबैद पुत्र ओबैदुल्लाह, मो0 आबिद पुत्र मो0 अतहर, शहरयार शेख पुत्र स्व0 नौशाद अहमद, फैसल खान पुत्र एजाज खान निवासीगण टीचर्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली तथा एश्वर्य प्रताप सिंह पुत्र ओम प्रताप सिंह निवासी केन्द्रीय विद्यालय रोड हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद, फराज खान पुत्र जावेद अली खान निवासी टेढिया मस्जिद थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने कोको पिज्जा रेस्टोरेंट से 1280 ग्राम तम्बाकू फ्लेवर्ड मिला हुआ चार हुक्का, तीन चिलम, पांच पाईप व एक पैकेट में खुला हुआ 06 पीस कोयला तथा डी0सी0 लाज एण्ड रेस्टोरेन्ट से 600 ग्राम तम्बाकू फ्लेवर्ड मिला हुआ व दो हुक्का, दो पाइप, एक पैकेट में खुला हुआ 1 पीस कोयला बरामद किया है।

No comments