Breaking Reports

दहेज हत्या के दो वाँछित आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : जनपद वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोसाईपुर मोहाँव निवासी रामाशेर प्राजपति पुत्र भुल्लन प्रजापति ने गम्भीरपुर थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि मेरी बेटी सीमा देवी उम्र 23 वर्ष को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।


    आज शनिवार गम्भीरपुर थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी, तभी मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी इन्द्रजीत प्रजापति (पति), धनन्जु प्रजापति (ससुर) पुत्र स्व0 मुन्नीलाल निवासी ग्राम हरईरामपुर थाना गम्भीरपुर अपने घर पर मौजूद है। उक्त सूचना पर पुलिस ग्राम हरईरामपुर पहुँची और आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पूछताछ में जुर्म से इनकार करते हुए सफाई अपने वकील के माध्यम से अदालत में देने को कहा है।

No comments