Breaking Reports

25000 का इनामियां व थाने का टाॅप-10 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली से लगने से घायल


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह लगभग 03:00 देवली के जंगल में गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गोकशी करने की तैयारी में गोकशों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर गोकश दिलशाद पुत्र अज़ीज़ निवासी पूरा रानी थाना मुबारकपुर पुलिस के जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। इसका एक साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर कर भाग निकला।

गिरफ्तार दिलशाद एक शातिर गौकश है, इस पर गौकशी व अन्य संगीन धाराओं के आधा दर्ज़न से अधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। यह थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर से भी पुलिस मुठभेड़ में वांछित है तथा इस पर 25000 का इनाम है। इसके पास से मौके से गोकशी करने के लिए एक गौवंश, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

No comments