Breaking Reports

अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल बेचने वाला गिरफ्तार

      
आजमगढ़ : महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी निवासी प्रेमफल पुत्र स्व0 सुरज द्वारा बिना लाईसेंस के अवैध रूप से डीजल व पेट्रोल का बिक्री करने के संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
 आज बृहस्पतिवार को महाराजगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा से संबंधित वांछित आरोपी प्रेमफल पुत्र स्व0 सुरजु यादव को सरदहां बाजार से गिरफ्तार किया गया।

No comments