कार्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण में कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित, डीएम ने कार्यवाही का दिया निर्देश
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति कराये जाने के लिए निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया हैं। इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिस पर सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर व सेनिटाइजर रखें और कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों की इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर से जांच करने के बाद ही कार्यालय में प्रवेश करने दें। इसी के साथ ही कार्यालय की नियमित साफ-सफाई कराने और अभिलेखों को भी सही ढ़ंग से रखने के निर्देश दिये गये।


No comments