पीएम व सीएम की योजनाओं के लम्बित पड़े आवेदन का एक सप्ताह में करें निस्तारण : डीएम
आजमगढ़ : आज बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैंकर्स के साथ की। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ODOP सहायता योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, स्वतः रोजगार उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा तथा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की योजनाएं संचालित हैं। योजनाओं में लाभार्थियों के 2019-20, 2020-21 के जो भी आवेदन पत्र लम्बित हैं, उसको प्राथमिकता के आधार पर लोन सैंक्सन करने के लिए निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि ये सारी योजनाएं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, इसलिए सभी बैंक एक सप्ताह में सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें।

No comments