आजमगढ़ में बदमाशों ने लेखपाल को मारी गोली, हालत गंभीर
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी कर घर जा रहे लेखपाल को गोली मार दी। घायल को सीएचसी टीकरगढ़ लालगंज में ईलाज के लिए ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
गंभीरपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अतुल यादव (35) पुत्र राममूरत यादव निजामाबाद तहसील में लेखपाल है। रोज की भांति मंगलवार को भी वह तहसील पर ड्यूटी के बाद रात लगभग आठ बजे बाइक से घर जा रहे थे। वह के पास पहुंचे थे कि एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। लेखपाल अतुल अभी कुछ समझ पाता कि एक बदमाश ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद लेखपाल लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर भाग कर आये तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर गंभीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली से घायल लेखपाल को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी टीकरगाढ़ लालगंज भेजा। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन व बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है।

No comments