जिलाधिकारी ने टूटे हुए रिंग बांध का किया निरीक्षण, जल्द ठीक कराने का दिया आश्वासन
आजमगढ़ : जनपद की तहसील सगड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत गांगेपुर मठिया में टूटे हुए रिंग बांध का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि घाघरा नदी का जल स्तर नीचे जाने से कटान हो रहा है। तहसील सगड़ी के गांगेपुर मठिया के पास रिंग बांध में आइलैण्ड बन जाने के कारण बंधे की तरफ धारा का डायवर्जन होने से बंधा टूट गया है। यह रिंग बांध जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा 10 लाख कूप योजनान्तर्गत आमजन मानस के खेतों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, यह रिंग बांध सिंचाई विभाग का नही है। जो धारा बंधे की तरफ आ रही है, उसे पायलिंग करते हुए डायवर्जन करने की कोशिश की जा रही है। रिंग बांध को ठीक कराने के लिए पैसे की कोई कमी नही है। टूटे हुए रिंग बांध को जल्द ही धारा डायवर्ट कर ठीक करा लिया जायेगा।
सिंचाई विभाग व बाढ़ खण्ड के तकनीकी पर्यवेक्षण में डीसी मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी अजमतगढ़ द्वारा बांध को ठीक कराया जा रहा है।

No comments