Breaking Reports

एसटीएफ व बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल


आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं थाना दीदारगंज व बिलरियागंज की पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामियाँ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से दीदारगंज थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे।

 यूपी एसटीएफ की टीम व बिलरियागंज थाने की पुलिस जनपद के 25 हजार रुपये का ईनामियाँ कुख्यात अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू पुत्र नजीर निवासी ग्राम बिन्दवल थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर रात को दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज पहुँचे। मुखबिर ने आकर बताया कि बदरे आलम उर्फ कल्लू थोड़ी देर में गौ तस्करी करने के उद्देश्य से सोंगर पुलिया से होते हुये ग्राम भादो जाने वाला है। इस सूचना पर उक्त टीम सोंगर पुलिया के पास पहुँचकर थानाध्यक्ष दीदारगंज को फोन कर बुलाया। कुछ ही देर में एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को टार्च व हाथ से रुकने का इशारा किन्तु मोटर साईकिल सावर व्यक्ति नही रुके, बल्कि पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया। गोली उ0नि0 सत्येन्द्र विक्रम के कान के बगल से निकल गयी। मोटर साईकिल सवार तेज गति से ग्राम भादो की तरफ भागने लगे। 


उक्त टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुये ग्राम भादो में स्थित ईट भट्टे से कुछ दूर पहले ही उक्त मोटरसाईकिल सवार बदमाश को घेर लिया। पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने फिर फायर किया। बदमाशों ने एकाएक अपनी मोटर साईकिल को ईट भट्टे की तरफ मोड़ने का प्रयास किये कि मोटर साईकिल लड़खड़ा गयी तथा पीछे बैठा व्यक्ति गिर गया। तभी एक बदमाश द्वारा फिर से पुलिस टीम पर लक्ष्य बनाकर फायर किया गया जिसमें गोली थानाध्यक्ष दीदारगंज के सिर के ठीक उपर निकल गयी और थानाध्यक्ष बाल बाल-बच गये। जिसके बाद एसटीएफ के उ0नि0, थानाध्यक्ष दीदारगंज व थानाध्यक्ष बिलरियागंज द्वारा आत्मरक्षार्थ अपने-अपने पिस्टल से एक-एक राउण्ड सीमित फायर किया गया, तभी एक बदमाश जोर से चिल्लाया कि मुझे गोली लग गयी है। वह जमीन पर बैठकर पुनः तमंचा लोड करने का प्रयास करने लगा कि पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। 


 वहीं दूसरा बदमाश अन्धेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया, जिसका पीछा थानाध्यक्ष दीदारगंज द्वारा किया गया, किन्तु कुछ देर बाद थानाध्यक्ष दीदारगंज व उनकी टीम ने वापस आकर बताया गया कि बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 

पकड़े गये बदमाश बदरे आलम उर्फ कल्लू के पास से एक डीएल, 1310 रुपया, एक तमंचा, 3 खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।  गिरफ्तार बदमाश बदरे आलम थाना बिलरियागंज का हिस्ट्रीशीटर है तथा थाना महराजगंज से 25 हजार रूपये का ईनामिया है। इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।

No comments