Breaking Reports

कुख्यात अपराधी कुंटू की 2.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क


आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 2.5 करोड़ रुपए की सम्पति को प्रशासन ने बुधवार को कुर्क किया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन व जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश के पालन में आज बुधवार को रानी की सराय थाने की पुलिस द्वारा आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर की पत्नी वन्दना सिंह के नाम पर शहर के हरबंशपुर में ली गई भूमि 40.49 एअर (405 वर्गमी0) को प्रशासन ने कुर्क किया है।जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपये है। उक्त कुर्क भूमि तहसीलदार सदर आजमगढ़ की अभिरक्षा में सुपुर्द की गयी। 

ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 9 करोड़ 54 लाख 11 हजार 292 की संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।

No comments