आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने तैनात किये सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट
मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च से 30 मार्च के मध्य होली एवं शबे बारात का त्यौहार मनाया जाना है। 28 मार्च को होलिका दहन किया जायेगा। होली का त्यौहार हिन्दू समुदाय का एक प्रमुख त्यौहार है। जनपद में अधिकांश आबादी हिन्दू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी है। इस अवसर पर असामाजिक, अवांछनीय, शरारती व समाज विरोधी तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव एवं शांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह भी सर्वविदित है कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु धर्मिक आयोजनों के सम्बंध में शासन द्वारा एसओपी जारी की गयी है, जिसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाना है।
होली तथा शबे-बारात के त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये जनपद में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये तहसील सदर हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेंद्र सिंह को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, थाना कोतवाली सिधारी तथा रानी की सराय के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार (आईएएस) तथा थाना क्षेत्र जहानागंज व मुबारकपुर के लिए अनिल कुमार पाठक तहसीलदार सदर को जोनल मजिस्ट्रेट, तहसील लालगंज एवं मेहनगर के लिए उपसंचालक चकबंदी मधुसूदन दुबे को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, थाना क्षेत्र देवगांव एवं मेहनाजपुर के लिए उप जिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा थाना क्षेत्र तरवां तथा मेहनगर के लिए उप जिलाधिकारी मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शी को जोनल मजिस्ट्रेट, तहसील फूलपुर, निजामाबाद एवं मार्टिनगंज के लिए अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 हरी शंकर को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, थाना क्षेत्र फूलपुर एवं पवई हेतु उप जिलाधिकारी फूलपुर रावेन्द्र सिंह, थाना क्षेत्र दीदारगंज एवं बरदह के लिए उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिनेश कुमार मिश्रा तथा थाना क्षेत्र सरायमीर, निजामाबाद, गंभीरपुर, तहबरपुर के लिए उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रतन सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट, तहसील सगड़ी एवं बुढ़नपुर के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, थाना क्षेत्र जीयनपुर एवं बिलरियागंज के लिए उप जिलाधिकारी सगड़ी राकेश कुमार शुक्ला, थाना क्षेत्र कंधरापुर, रौनापार, महाराजगंज के लिए तहसीलदार सगड़ी विजेंद्र उपाध्याय, थाना क्षेत्र अतरौलिया, अहरौला तथा कप्तानगंज के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अरविंद सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ तहसीलदार/ तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक की तैनाती अपने उपखण्ड में मुख्य-मुख्य स्थानों पर करके सूची 20 मार्च को शाम तक उपलब्ध करायेगें तथा लेखपालों को अपने मण्डल में उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित करेंगे। इसी प्रकार बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अपनें सहायक चकबन्दी अधिकारी की भी तैनाती करेगें तथा खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की तैनाती अपने विकास खण्ड के संवेदनशील स्थल पर करेगें और ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित करेगें। डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्ति निरीक्षकों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाकर सूची उपलब्ध कराये। उपरोक्त सभी अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि होली पर्व सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में अपने तैनाती क्षेत्र की आवश्यकता, परिस्थितियों, संवेदनशीलता, साम्प्रदायिक, जातिगत समस्याओं को देखते हुये अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उक्त पर्व को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न करायें। छोटी से छोटी समस्याओं के आने पर उसे तत्काल जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर सतर्क दृष्टि रखते हुये त्वरित निदान करें।
होली के अवकाश के दिनों में कोई अधिकारी/कर्मचारी बिना अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
No comments