Breaking Reports

अन्तर्जनपदीय लूटेरों के गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार


आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र बैठौली के पास 25 फरवरी को बोलेरो सवार बदमाशों ने मुर्गें से लदी पिकअप को लूट लिया था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को हल्की मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था तथा चार व्यक्ति फरार हो गये थे। पुलिस ने आज सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली थाना प्रभारी के.के. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियों की धड़ पकड़ करने के लिए लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 फरवरी की रात को सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुलिया के पास मुर्गा से लदा पिकप लूटकर जो व्यक्ति भाग गये थे, उन लूटेरो में से एक व्यक्ति चर्च चौराहे के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर विश्वास पुलिस टीम चर्च चौराहे पर पहुँचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ किया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम महबुल्ला पुत्र जिजुल निवासी सदरूद्दीनपुर रन्नो थाना बक्सा जनपद जौनपुर बताया जो मुर्गा से लदा पिकप की लूट के मुकदमें में वांछित है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया है।

No comments