पिता की हत्या में शामिल पुत्र गिरफ्तार
जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर क्षेत्र के मकापुरवा गायघाट निवासी रमेश राव अपने दो पुत्रों गोविन्द रावत व जितेन्द्र रावत के साथ बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम ईमलीपुर में स्थित भट्ठे पर मजदूरी करते है। शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे रमेश रावत व उसका छोटा बेटा जितेन्द्र रावत शराब के नशे में समान खरीदने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा व मारपीट होने लगे। शोर गुल की आवाज पर गोविन्द रावत व भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी शक्तिमान आ गये। बीच बचाव के दौरान जितेन्द्र रावत ने अपने पिता को धक्का मारकर गिरा दिया तथा शक्तिमान ने एक लकड़ी के बोटे से रमेश रावत के सिर पर मार दिया, जिससे उनके सिर पर काफी गम्भीर चोटे आयी।
घायल रमेश रावत को भट्ठा मालिक राजकुमार मौर्य व अन्य लोग बिलरियागंज अस्पताल पर ले गये, लेकिन हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक रमेश रावत के बड़े पुत्र गोविन्द रावत की लिखित तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
बिलरियागंज थाने की पुलिस ने रविवार को रमेश रावत की हत्या के आरोपी पुत्र जितेन्द्र रावत को इमलीपुर ईट भट्ठे से गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद लकड़ी का गुटका बरामद किया है।
No comments