Breaking Reports

महिला दिवस पर जिले के विभिन्न थानों पर 'महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी' का हुआ उद्घाटन


आजमगढ़ : आज सोमवार को को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा थाना रानी की सराय परिसर में महिला साइबर सेल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महिला साइबर सेल प्रभारी उ0नि0 नीतू मिश्रा व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा थाना मुबारकपुर परिसर में महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी उ0नि0 मधु पनिका व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

 अमृता राय वार्डन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा थाना अतरौलिया परिसर स्थित महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अतरौलिया महिला पुलिस रिपोटिंग चौकी प्रभारी उ0नि0 गीता व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति योजना के तहत जनपद के सभी थानों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला सशक्तिकरण व पुलिस स्कीमों के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर कुल 4117 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।

No comments