डीएम व एसडीएम की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन किया। कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दिया।
दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसका संचालन मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी ने किया। अधिवक्ता श्रीप्रकाश सिंह आदि द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र चर्चा की गई। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्तागण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराने एवं न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित होते रहने के लिये किए गए पत्राचार का संज्ञान जिलाधिकारी द्वारा न लेने के कारण विरोध स्वरूप संघ के अधिवक्तागण मंगलवार से अगले सोमवार तक न्यायिक कार्य संपादित नहीं करेंगे। विरोध स्वरूप सभी अधिवक्ता 15 मार्च तक अधिवक्ता भवन परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ धरना देंगे। जिलाधिकारी द्वारा संघ की ओर से प्रेषित पत्र का संज्ञान न लेने एवं अधीनस्थ अधिकारियों पर अंकुश न रखने की दशा में मंडलायुक्त से पत्राचार करते हुए समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर के स्थानांतरण हेतु राज्य सरकार स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
No comments