Breaking Reports

डी-गैंग का सक्रिय सदस्य व जिला बदर अपराधी अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार


आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति जिला बदर व थाने का टॉप टेन अपराधी है।

एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर बिलरियागंज थाने की पुलिस आज रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर जगमलपुर मोड़ के पास से जिला बदर अपराधी अदहम उर्फ वसीउल्लाह पुत्र जलील कसाई निवासी जयराजपुर, थाना बिलरियागंज को एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति जिला बदर, थाने का टॉप-10 अपराधी तथा गैंग डी-48 का सक्रिय सदस्य हैं। अदहम उर्फ वसीउल्लाह को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर एनसीपीएस एक्ट तथा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

No comments