एसडीएम सदर को हटाने की मांग पर अड़े डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता
अधिवक्ताओें ने दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिसर से जुलूस निकाकर कलेक्ट्री कचहरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए तहसील सदर तक प्रदर्शन किया। उसके बाद पुन: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिसर पहुंचकर धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी सदर के स्थानान्तरण की मांग करने के साथ जिलाधिकारी द्वारा उत्पन्न समस्याओं के समाधान में रुचि न लेने के कारण उनका भी विरोध किया गया।धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रणविजय यादव तथा संचालन प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार राय ने किया।
अध्यक्ष ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी सदर न्यायिक प्रक्रियाओं व नियम, कानून का पालन नहीं करते हैं। विवादित मुकदमों को तारीख के पूर्व ही बिना सुने, बिना साक्ष्य लिए, मनमाने ढंग से आदेश कर देते हैं। अधिवक्ताओं को बार-बार अपमानित करते हैं। न्यायालय कक्ष के बाहर पुलिस लगाकर वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को अपमानित कराते हैं। तहसील में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। बिना भ्रष्टाचार के एक भी काम नही हो रहा है, जिस पर उपजिलाधिकारी सदर अंकुश नही लगाते हैं और वादकारियों एवं अधिवक्तागणों से उलझ जाते हैं।
इस धरने में अजय कुमार सिंह, अरविद कुमार पाठक, जयप्रकाश यादव, सैयद सादिक अली रिजवी, महेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु चौहान, सत्यविजय राय, श्रीप्रकाश सिंह, दयाशंकर सिंह पटेल, रामानंद यादव, रईस अहमद, भूपेंद्र सिंह, सियाराम कुशवाहा, राधेश्याम सिंह, उदयराज यादव, दीपक कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

No comments