Breaking Reports

अवैध गाँजा की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार


आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र में अवैध गाँजा की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3.6 किग्रा अवैध गाँजा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर आज सोमवार को तरवाँ थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा की तस्करी में संलिप्त दो व्यक्तियों को ग्राम बैलहाडीह से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 3.6 किग्रा अवैध गाँजा, दो तराजू, 6 बाट व 890 रूपये नकद बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम संजय राम पुत्र रामजनम राम निवासी बेलहाडीह थाना तरवां एवं सौरभ मिश्रा पुत्र स्व0 श्रीराम मिश्रा निवासी बघांव थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर बताया। अपराधी संजय राम पुत्र रामजनम के विरूद्ध तरवां थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं तथा 02 अप्रैल 2004 से 21 ए नम्बर का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधियों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

No comments