एसडीएम सदर को हटाने के लिए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
सोमवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओें ने उपजिलाधिकारी के आचरण व न्यायिक प्रक्रिया के पालन न करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया तथा धरना स्थल से कलेक्ट्री कचहरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए तहसील सदर तक प्रदर्शन किया। उसके बाद पुन: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिसर पहुंचकर धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उपजिलाधिकारी सदर के स्थानान्तरण की मांग किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रणविजय यादव तथा संचालन प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार राय ने किया।
अधिवक्ताओं द्वारा 9 मार्च से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन जिलाधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे अधिवक्ता काफी आक्रोशित हैं।
इस धरने में शमशेर सिंह, अतुल कुमार उपाध्याय, रामनयन यादव, अजय कुमार सिंह, अभिमन्यु चौहान, सत्यविजय राय, मनोज राय, रणधीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मनकू कुशवाहा, सैयद सादिक अली रिजवी, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रकाश सिंह, दयाशंकर सिंह पटेल, उदयराज यादव, दीपक कुमार श्रीवास्तव, रामजनम चतुर्वेदी, जयप्रकाश यादव, लालमोहन गिरी, सुबाष राय, आभा श्रीवास्तव, शिवसरन पाठक, रामसरीख यादव, विरेन्द्र कुमार मिश्र समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
No comments