राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में आज़मगढ़ की टीम ने मारी बाजी, दूसरे पर मऊ व लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर रही
चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक आज़मगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दूबे (IPS) व भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव अजेन्द्र राय व डॉ नितिन सिंह ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अतिथियों का सम्मान जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका स्वाति अग्रवाल, पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानंद राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने पुष्प गुच्छ से किया।
आज़मगढ़ में इसके आयोजन से पूर्वांचल के खिलाड़ियों का काफी उत्साहवर्धन होगा। खेलों के माध्यम से एक स्वस्थ नागरिक का निर्माण होता है। यह बड़े ही गर्व का विषय है कि आज़मगढ़ राज्यस्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 24 जिलों की टीम ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आज़मगढ़ की टीम के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में 15 स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मऊ जनपद के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे स्थान पर व लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण पदक जीतकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया, वाराणसी की टीम 8 स्वर्ण पदक जीतकर चौथे स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने विजेता ट्रॉफी व मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह, डॉ पंकज मोहन सोनकर, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारितोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव (ADGC), अनिल राय, अंतरराष्ट्रीय रेफरी सार्जन प्रसाद, विनय विश्वकर्मा, ज्ञानेन्द्र चौहान, शिवम तिवारी, रामजीत ऋषि, दिनेश चौहान, शुभम तिवारी, विनय प्रजापति, अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न जनपदों के आये हुए रेफरी, टीम के प्रशिक्षक व सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहें।
No comments