बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दोषी आजमगढ़ के आरिज को मौत की सजा
वर्ष 2008 में दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद आरिज भाग गया था। इस एनकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की जान चली गई थी, जबकि पुलिसकर्मी बलवंत सिंह-राजवीर को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी। एनकाउंटर के दौरान आरिज खान घटनास्थल से भाग निकला था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। आजमगढ़ के रहने वाले आरिज खान उर्फ जुनैद को 14 फरवरी 2018 को नेपाल से पकड़ा गया और तब से उस पर मुकदमा चल रहा है।
कोर्ट ने बटला हाउस एनकाउंटर के दौरान हुई इंस्पेक्टर मोहन चंद की हत्या और अन्य अपराधों के लिए आरिज खान को 8 मार्च को दोषी करार दिया था। अदालत ने कहा था कि यह साबित होता है कि आरिज खान और उसके साथियों ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई और उनकी हत्या की। जिसके बाद सोमवार को कोर्ट ने आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई गई है और साथ ही 11 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
No comments