Breaking Reports

फोन पर डीएम व एसपी बताकर लड़कियों को फंसाने वाला गिरफ्तार


आजमगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध गाँजा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक फोन पर अपने को अधकारी बताकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था।


नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक के के गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम हर्रा की चुंगी तिराहा पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि एक युवक जो बहुत ही मनबढ़ किस्म का हैं। लड़कियो को फोन करके अपने को डीएम व एसपी बताकर गंदी-गंदी बाते करता है। साथ ही घूम-घूमकर गांजा भी बेचता हैं। वह हाफिजपुर चौराहा की तरफ से आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर उक्त युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने इमरान अहमद उर्फ सानू पुत्र स्व0 नेशार अहमद निवासी मुहल्ला बाजबहादुर थाना कोतवाली 2 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। 


आरोपी इमरान ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने को अधिकारी बताकर लालच देकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता हूँ। अभी कल ही एक नंबर पर फोन मिलाकर मैने अपने को एसपी आजमगढ़ बताकर अश्लील बाते किया। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज हैं। गिरफ्तार युवक के खिलाफ अवैध गांजा लेकर बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर चालान न्यायालय किया गया है।

No comments