Breaking Reports

तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो ग्राम प्रधान गिरफ्तार


आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र में अवैध शराब ले जा रहे दो ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन पेटी अवैध शराब व एक कार बरामद किया है।

 शनिवार को तरवां थानाध्यक्ष स्वतन्त्र कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पंचायत चुनाव व आगामी त्यौहार के मद्देनजर गांवों में भ्रमण के करने के बाद रात्रि लगभग 11 बजे खरिहानी में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि मेंहनगर रोड पर एक सफेद रंग की ब्रेजा कार में दो व्यक्ति अवैध शराब को चुनाव में लोगों को बांटने ले जा रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुँच गई। वहां खड़ी सफेद रंग की कार में पीछे की सीट पर दो व्यक्ति बैठकर ड्राइवर का इन्तजार कर रहे थे। वे दोनों पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों व्यक्तियों सूरत यादव उर्फ नागा पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी खरिहानी थाना तरवां व महेन्द्र यादव पुत्र विक्रमा यादव निवासी करनेहुआ मेंहनगर को खरिहानी-मेंहनगर मार्ग पर पकड़ लिया। दोनों व्यक्ति अपने-अपने गांव के प्रधान हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के पास से दो पेटियों में कुल 96 टेट्रा पैक (फ्रूटी) अंग्रेजी शराब व एक पेटी मैक डॉवेल, ग्रीन लेवल ह्वीस्की, 180ML के कुल 48 पैक एवं एक कार बरामद हुई हैं।

No comments