सो रहे दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत पत्नी घायल
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में छत पर सो रहे दंपती पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर अमिलो गांव निवासी दिनेश राम मंगलवार की रात अपनी पत्नी बीना के साथ छत पर सो रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने छत पर चढ़कर धारदार हथियार से गला रेत कर दिनेश की हत्या कर दी। साथ ही पत्नी बीना पर भी चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीना की चीख पर परिवार के लोग जब तक छत पर पहुंचते तब तक हमलावर मौके से भाग निकले।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

No comments