जिलाधिकारी ने रेलवे व बस स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्रियों के नाम व पता दर्ज करने के दिये निर्देश
आजमगढ़ : मुम्बई सहित अन्य महानगरों में कोविड-19 महामारी का संक्रमण बढ़ रहा है। अन्य महानगरों से ट्रेनों के माध्यम से यात्री जनपद में आ रहे है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन का निरीक्षण किया।
रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन के दोनों मुख्य गेट पर कोविड-हेल्प डेस्क बनाना सुनिश्चत करें। इसी के साथ ही आजमगढ़ स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग कराये एवं उनका नाम, पता व मो0नं0 दर्ज कर सूची तैयार कराये। जिलाधिकारी ने बताया कि जीजीआईसी आजमगढ़ में कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया कि जो उक्त सूची तैयार की जा रही है, वह कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी समिति को उपलब्ध करायी जायेगी।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बस स्टेशन रोडवेज के निरीक्षण के दौरान बताया कि जो बसें जनपद के बाहर से आ रही है। परिचालक के माध्यम से सभी यात्रियों को बस स्टेशन रोडवेज परिसर में उतारा जायेगा। उन्होंने उतरने वाले यात्रियों का नाम व पता एवं मो0नं0 दर्ज करने के लिए सम्बधित अधिकारी को निर्देश दिए। तैयार किये गये उक्त यात्रियों की सूची को जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी समिति को उपलब्ध करायी जायेगी। इसी के साथ सम्बन्धित व्यक्तियों का माॅनिटरिंग निगरानी समिति द्वारा की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार, ईओ नगरपालिका शुभनाथ आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments