डीएम व एसडीएम के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट बार के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
आज मंगलवार को दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के साधारण सभा की आपात बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता रणविजय यादव तथा संचालन शैलेश कुमार राय ने किया। बैठक में नौ मार्च के प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में विचार-विमर्श किया गया तथा आंदोलन के अगली कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि धरना-प्रदर्शन, जुलूस 20 मार्च तक जारी रहेगा। तब तक समस्त अधिवक्तागण समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य सम्पादित नही करेंगे। इस बीच यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 18 मार्च को मंडलायुक्त से वार्ता की जाएगी। वार्ता करने के लिए प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष, मंत्री के अलावा जफर इकबाल, जयप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री, प्यारेमोहन श्रीवास्तव, आद्या प्रसाद सिंह, शत्रुधन सिंह, राजदेव सिंह शामिल रहेंगे।
दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के 15 मार्च के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन उनकी लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर साथ चलेगी। बैठक के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर कर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान सैयद सादिक अली रिजवी, जनार्दन विद्यार्थी, शिवसरन पाठक, अभिमन्यु चौहान सत्यविजय राय, सियाराम कुशवाहा, देवकरन सिंह, अजय लाल, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप मिश्रा, रामनगीना उपाध्याय, रईश अहमद, महेंद्र प्रताप सिंह, कल्पनाथ पांडेय, प्रेमनारायन मिश्रा, रामजनम चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश सिंह, उदयराज समेत अनेकों अधिवक्ता ने विचार व्यक्त किए।
No comments