पिंक महिला शौचालय मेें अवैध कब्जा, जिलाधिकारी ने जांच कर एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश
आजमगढ़ : रोडवेज से बवाली मोड़, सिधारी बन्धा से कलेक्ट्रेट, अग्रसेन चौराहे के साथ पटरियों का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया। इसी के साथ रोडवेज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोडवेज पर स्थापित पिंक महिला शौचालय मेें एक व्यक्ति द्वारा कम्प्यूटर व सीसीटीवी लगाकर कब्जा किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जांच करा कर अवैध कब्जा हटवाये एवं एफआईआर दर्ज कराये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा रोडवेज से बवाली मोड़ तक पैदल चल कर पटरियों/नालियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि पटरियों/नालियों की साफ-सफाई व क्षतिग्रस्त पटरियों का मरम्मत कराना सुनिश्चित करें इसी के साथ ही पटरियों पर अवैध कब्जा हटवाना भी सुनिश्चित करें।
No comments