पुलिस टीम पर फायर करने वाला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मेहनाजपुर थाने की पुलिस इटैली बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रोवांपार जाने वाले रास्ते पर दरियापुर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं, जिनके पास असलहा भी है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम अलग-अलग दिशाओं से आगे बढ़ती हुई ग्राम रोवांपार की ओर चली। अभी पुलिस टीम लगभग 25-30 कदम चली होंगी की दरियापुर में स्थित बगीचे में दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ मिले, जिन्हे टार्च की रोशनी देकर वहां खड़ा होने का कारण पूछा तो वे गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किये। जब पुलिस ने तेज आवाज में बोलकर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल पर आगे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। दोनों बदमाश गाड़ी छोड़कर ग्राम रोवांपार की बस्ती की ओर भागने का प्रयास किये किन्तु एक बदमाश गिर गया। पुलिस टीम द्वारा गिरे हुए बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पता बृजेश यादव पुत्र दीनदयाल यादव ग्राम मजुई थाना सादात गाजीपुर हाल पता इटवा रामपुर खिदिरपुर थाना सादात गाजीपुर बताया, जिसके पास एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।फरार व्यक्ति के बारे में बताया कि वह धीरज पाल पुत्र लोदई पाल ग्राम कूबाखास थाना मेहनाजपुर है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान माननीय न्यायालय किया गया है।
No comments