पूर्व विधायक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सिधारी थाना पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है।
सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मोहल्ला निवासी संजय गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता ने पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर पर आरोप लगाया है कि वह अपने समर्थकों के साथ शनिवार को मेरे घर पर आए और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। यह धमकी भूमि विवाद के चलते दी है। संजय ने सिधारी थाने में पूर्व विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद शुरू कर दिया है।
शहर क्षेत्र के नरौली निवासी बृजलाल सोनकर 2012 के विधानसभा चुनाव में मेहनगर सुरक्षित विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधायक चुने गए थे।
No comments