31 मार्च तक जनपद के एक लाख लोगों को कोवैक्शीन टीकाकरण का लक्ष्य
उन्होने समस्त सामुदायिक/प्राथमिक केन्द्रों के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि आप सभी स्वयं माननीय विधायक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवी संगठनों से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध कर उक्त कार्य में सहयोग प्राप्त करें। प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2021 तक जनपद का लक्ष्य 119906 का शत् प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो। टीकाकरण केन्द्रों पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाये। अपने स्तर से टीम का गठन, सत्यापन कर्ता एवं सत्र समाप्ति के पश्चात समस्त लाभार्थियों का अपडेशन उसी दिन कोविड पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि मुख्यमंत्री एवं शासन को जनपद की उपलब्धि से संज्ञानित कराया जा सके। इसके साथ-साथ हेल्थ केअर वर्कर एवं फ्रण्ट लाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी पूर्व निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूर्व में लगाये गये प्रथम डोज वाली वैक्सीन से ही आच्छादित करना सुनिश्चित करायें। प्रथम डोज यदि कोवैक्सीन दी गई है, तो किसी भी परिस्थिति में द्वितीय डोज भी कोवैक्सीन ही लगाई जायेगी। वैक्सीन का वेस्टेज फैक्टर प्रत्येक दशा में 6 प्रतिशत से अधिक न हो।
No comments