ईंट भट्ठे पर अवैध शराब के निर्माण व बिक्री, दो गिरफ्तार
आज मंगलवार को आबकारी निरीक्षक फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक मेहनगर अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे। इसी दौरान मुखबिर से अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्वास कर आबकारी निरीक्षक ने बरदह थाने की पुलिस को सोहौली मोड पर बुलाया। जिसके बाद आबकारी विभाग व पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान देहदुआर गाँव में ईट भट्ठें पर एक बारगी घेराबन्दी कर लिया। वहां पर तलाशी के दौरान दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हे उक्त टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया तथा उन्ही की निशानदेही पर बाहर मिट्टी में दबे हुए लगभग 1050 किग्रा लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट कराया गया। 6 सफेद रंग के प्लास्टिक के पिपिया में लगभग 65 ली0 अवैध कच्ची शराब (महुवा की) बरामद की गयी। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम सुभाष चौहान पुत्र अर्जुन चौहान व राजनाथ पुत्र मोतीलाल निवासी जगदीशपुर थाना बरदह बताया है। गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि भट्ठें के मुनीम द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बना कर बिक्री की जाती है।
No comments