Breaking Reports

धारदार हथियार से हत्या का पर्दाफ़ाश, पत्नी ने ही रची थी साजिश


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात छत पर सो रहे दंपती पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पत्नी ने ही हमला करवाकर पति की हत्या करवाई।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव निवासी दिनेश राम मंगलवार की रात अपनी पत्नी बीना के साथ छत पर सो रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने छत पर चढ़कर धारदार हथियार से गला रेत कर दिनेश की हत्या कर दी। साथ ही पत्नी बीना पर भी चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर हमलावर मौके से भाग निकले। परिजनों ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी।


एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह हत्या आशनाई को लेकर हुआ है। पुलिस छानबीन में तथ्य सामने आया कि उक्त हमला मृतक की पत्नी बीना ने ही कराया था। बीना व मृतक दिनेश के चचेरे भाई विपिन के बीच अवैध संबंध था। इसी को लेकर बीना और विपिन ने मिलकर हमले की साजिश रची थी। हमलावर विपिन फरार चल रहा है। पुलिस घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद किया है।

No comments