जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम बखरा निवासी नवी सरवर पुत्र शोहराब जिला बदर अपराधी है। जिसको 21 जनवरी 2021 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर किया गया। नवी सरवर के विरूद्ध स्थानीय थाने पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह निर्देश पर आज सोमवार को देवगाँव थाना पुलिस देवगांव बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो जिला बदर अपराधी है, वह इस समय जिवली मोड़ पर खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल जिवली मोड़ पर पहुँचकर नवी सरवर पुत्र शोहराब को सुबह करीब 07.50 बजे पकड़ लिया गया।
नवी सरवर ने पूछताछ में बताया कि मै चोरी से इस जनपद में अपने मामा आफताब पुत्र स्व0 मुस्तकीम ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगाव के घर जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया।
No comments