प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच चला लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर
जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उम्मरपुर के प्रधान पद के दो प्रत्याशियों रामाश्रय राजभर व क्रांति राजभर के समर्थकों में मंगलवार की रात वोटिंग को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद कुछ ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर दिया।
एक पक्ष की तरफ से इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस गांव में पहुंचते ही आपस में भिड़ रहे दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एक जुट हो गए और पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों के उग्र होने पर पुलिस ने भी लाठियां भांजनी शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा बल प्रयोग करते ही आपस में भिड़ रहे प्रत्याशी समर्थक मौके से फरार हो गए। मारपीट व पथराव की घटना में कई लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में जम कर तांडव मचाया और कई वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

No comments