आजमगढ़ : कोरोना का शतक, एक दिन में मिले 128 संक्रमित
आजमगढ़ : जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज बुधवार की देर शाम 128 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। जिनमे मुम्बई के 11 और दिल्ली से आये 04 यात्री भी शामिल हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. ए के मिश्रा ने बताया कि आज बुधवार की देर शाम 128 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। कुल 510 सक्रिय मरीज हैं। अब तक कुल 6531 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 5926 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 510 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व में ही 95 संक्रमित मरीजों को मौत हो चुकी है। बताया कि आज कुल 6124 सैंपल लिए गए हैं। वहीं टीकाकरण में भी उछाल आया है, सीएमओ ने बताया कि कोविशील्ड टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत बुधवार को 3500 के सापेक्ष 3517 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। बताया कि चौथे चरण में 81 सरकारी और आठ निजी अस्पतालों में 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा रहा है।

No comments