D-43 गैंग का लीडर व सदस्य चाकू के साथ गिरफ्तार
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने D-43 गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ है।
बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने साथी टीम के साथ भ्रमणशील होकर बिन्दवल बाजार में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने जगमलपुर मोड़ पर जयराजपुर की तरफ से आ रहे D-43 गैंग के लीडर मद्रासी उर्फ पप्पू व सदस्य गुड्डू पुत्र जुबेर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों का चालान न्यायालय किया है।

No comments