पहले दिन 30 हजार मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया
जिलाधिकारी ने बताया कि 1858 ग्राम पंचायतों में एक साथ होने वाले पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 30000 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 09 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 03 पालियों में दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण देने वाले कर्मियों से बात की तथा मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने प्रशिक्षण देने वाले कर्मियों से बैलेट बाक्स को खोलने एवं लाॅक करने के प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मी प्रत्येक 02 घण्टे पर हाथ धायें तथा अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहें। उन्होने कहा कि पोलिंग सेंन्टर के बाहर 2 गज की दूरी पर गोला बनवायें तथा मतदान करने वालों को गोले के अन्दर खड़ा करके लाइन लगवाायें। उन्होने कहा कि मतदान स्थल पर भी सेनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं मास्क लगाये हुए व्यक्तियों को ही वोटिंग के लिए अन्दर आने दें। जिलाधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को जो 45 वर्ष से ऊपर के हैं, वे तत्काल ब्लाकों पर जाकर कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने परिजनों का वैक्सीनेशन कराने के साथ ही अन्य 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments