एसडीएम सदर व सीओ सिटी का हुआ तबादला
आजमगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से जिलाधिकारी राजेश कुमार ने उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार आईएएस व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने सीओ सिटी डाॅ. राजेश तिवारी का स्थानान्तरण सगड़ी तहसील कर दिया है। सगड़ी के एसडीएम वागीश कुमार शुक्ला को उपजिलाधिकारी सदर तथा सीओ सगड़ी निष्ठा उपाध्याय को सीओ सिटी की जिम्मेदारी दी गयी है। अभी तक सीओ सिटी रहे डॉ राजेश तिवारी को सीओ सगड़ी बनाया गया है।
मंगलवार को शहर में एसडीएम सदर गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ मास्क चेक करने के लिए निकले थे। इस दौरान शहर के चौक पर प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने के बाद व्यवसायी को जबरदस्ती कोतवाली उठा ले जाने का आरोप लगा। जिसके बाद व्यापारियों ने शहर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया था। इस घटना के बाद शासन व प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई और एसडीएम सदर व सीओ सिटी को निलंबित करने की मांग तेजी से उठने लगी। थी। निलंबन तो नही हुआ पर दोनों अपराधियों का तबादला एक ही जगह पर हुआ है।

No comments