Breaking Reports

अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को 50 लाख देने की मांग किया


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के बीच चल रहे पंचायत चुनाव के आज चौथे व अंतिम चरण में मतदान हुआ है। इस बीच पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर लगे कई कर्मियों की मृत्यु की खबरें सामने आई हैं। इस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “पंचायत चुनावों में इलेक्शन ड्यूटी में जिन अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है उनके परिवारों को उप्र सरकार तत्काल 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करे। भाजपा सरकार सुरक्षा दे अन्यथा सरकारी कर्मी व शिक्षक मतगणना का बहिष्कार करने पर बाध्य हो जाएँगे।"


 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “यूपी पंचायत चुनावों की ड्यूटी में लगे लगभग 500 शिक्षकों की मृत्यु की खबर दुखद और डरावनी है। चुनाव ड्यूटी करने वालों की सुरक्षा का प्रबंध लचर था तो उनको क्यों भेजा? सभी शिक्षकों के परिवारों को 50 लाख रु मुआवाजा व आश्रितों को नौकरी की माँग का मैं पुरजोर समर्थन करती हूं।”

No comments