कोरोना से लड़ाई हेतु सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व विधायक नफीस अहमद ने दिये 25-25 लाख
आजमगढ़ : कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए सपा के पूर्व मंत्री व आजमगढ़ सदर विधानसभा से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव एवं गोपालपुर विधानसभा से विधायक नफीस अहमद ने अपने निधि से 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा किया है।
विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए जाने की संस्तुति की है। विधायक ने कहा है कि उक्त धनराशि से जिला चिकित्सालय में स्वस्थ सम्बन्धी उपकरणों, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं, रेमडिसिविर इंजक्शन, ऑक्सीमीटर, आरटी-पीसीआर जाँच आदि की व्यवस्था की जाय।
विधायक नफीस अहमद ने भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए जाने की संस्तुति की है। विधायक ने कहा है कि उक्त धनराशि से कोविड की भयानक स्थिति को देखते हुए अपने विधानसभा गोपालपुर के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलरियागंज, परशुरामपुर व महराजगंज में ऑक्सीजन प्लान्ट की व्यवस्था की जाय।
No comments