Breaking Reports

चुनाव प्रचार करते हुए जिला बदर अपराधी गिरफ्तार


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र से जिला बदर किया गया अपराधी अपने गांव में चुनाव प्रचार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


बरदह थाना पुलिस आज बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत भगवानपुर नहर पुलिया के पास खड़े होकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी विनोद कुमार तिवारी गांव के लोगों को एकत्रित करके चुनाव प्रचार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति विनोद कुमार तिवारी पुत्र मेवालाल तिवारी निवासी बौवापर थाना बरदह को गिरफ्तार किया है। विनोद थाना बरदह का जिला बदर अपराधी है, जिसे 11 जनवरी 2021 को अपर जिला मजिस्ट्रेट भू-राजस्व द्वारा 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था। जिसके बाद इसे जनपद जौनपुर की सीमा पर छोड़ा गया था और आवश्यक हिदायत किया गया था, परन्तु इसके उपरान्त भी वह थाना क्षेत्र में आकर चुनाव प्रचार कर रहा था।

No comments