Breaking Reports

चर्चित दुल्हा हत्याकाण्ड का वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल


आजमगढ़ : देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दुल्हा हत्याकाण्ड का आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अपराधी मौके से फरार हो गये।


प्रभारी स्वाट व प्रभारी निरीक्षक देवगाँव को सर्विलांस टीम व मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वर्ष 2020 के फरवरी माह में दुल्हा हत्याकाण्ड का आरोपी शाह कमर जो हाल ही में जेल से जमानत पर छूट कर आया है, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर थाना देवगांव पुलिस एवं स्वाट टीम संयुक्त रूप से सूचना के संवेदनशीलता को रखते हुए सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए शुक्रवार की देर शाम को बनारपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर बनारपुर से कोटा की तरफ जा रहे थे। जिनको पुलिस टीम ने द्वारा रूकने का ईशारा किया तो चालक पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़ कर भागने लगे। 


संयुक्त टीम के द्वारा पीछा करने पर अपने को घिरता देख मोटरसाइकिल रोक कर अपने हाथो में लिए हुए असलहो से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य दो व्यक्ति सिवान का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। घायल व्यक्ति शाह कमर पुत्र हाजी सुहैल निवासी बनारपुर थाना देवगाँव तथा फरार व्यक्तियों का नाम तामिल पुत्र नासिम व आजाद पुत्र हासिब निवासीगण बनारपुर थाना देवगाँव बताया। पुलिस ने मौके से  एक तमंचा, दो जिन्दा व तीन खोखा कारतूस तथा एक नोकिया मोबाईल फोन बरामद किया। घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

No comments