20 मई तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, शिक्षक करेंगे घर से कार्य
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 20 मई तक बंद कर दिया है। राज्य के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त /कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में शैक्षिक कार्य पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 20 मई 2021 तक छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे।
यूपी के बेसिक शिक्षा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश द्विवेदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब वर्तमान शैक्षिक सत्र के अंत (20 मई 2021) तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने (Work From Home) की अनुमति होगी।
कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब 20 मई 2021 तक बेसिक शिक्षा परिषद के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को घर से कार्य करने (Work From Home) की अनुमति होगी। pic.twitter.com/iVyHRNeNim
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) April 29, 2021
No comments