Breaking Reports

बिना अनुमति जुलूस निकालने व आचार संहिता उलंघन के मामले चार गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस निकालकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


थाना मुबारकपुर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को जानकारी मिली कि बुधवार को ग्राम मोहब्बतपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी पूनम राजभर के समर्थन में पूर्व ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने चार पहिया वाहन तथा 30-40 मोटर साईकिल सवार समर्थकों को लेकर बिना किसी अनुमति के जुलूस निकाला था। जुलूस का विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आज बृहस्पतिवार को वाहन सहित चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में मुहब्बतपुर निवासी आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, अजय उर्फ लकी सिंह पुत्र रमाकांत सिंह व शमशेर अली पुत्र अंसार शामिल है। उक्त लोगों द्वारा धारा 144 व आदर्श आचार संहिता के उलंघन के मामले में कार्रवाई की गयी है। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो तथा प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments